
पूर्वोत्तर में कांग्रेस को झटके पर झटका! अब त्रिपुरा प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी छोड़ी
ABP News
एबीपी न्यूज से बात करते हुए पिजूष कांति बिस्वास ने कहा कि कार्यवाहक अध्यक्ष होने के बावजूद स्थानीय स्तर पर उन्हें पार्टी का सहयोग नहीं मिल रहा था.
Tripura State President Quits Congress: पूर्वोत्तर में कांग्रेस को एक और झटका लगा है. त्रिपुरा कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष पीजूष कांति बिस्वास ने पार्टी छोड़ने का एलान किया है. उनके बेटे पूजन बिस्वास त्रिपुरा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. पिता की तरह ये भी पार्टी छोड़ेंगे. इसी हफ्ते असम से आने वाली बड़ी नेता और महिला कांगेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कांग्रेस छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था. पीजूष कांति बिस्वास ने ट्विटर पर कांग्रेस छोड़ने का एलान किया. उन्होंने लिखा, "आज मैंने त्रिपुरा कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है और राजनीति से संन्यास भी ले लिया है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सभी कांग्रेस नेताओं, सहयोगियों का आभार भी जताया है. पिजूष को डेढ़ साल पहले त्रिपुरा कांग्रेस की कमान मिली थी जब तब के प्रदेश अध्यक्ष प्रद्योत माणिक्य ने कांग्रेस छोड़कर अपनी अलग पार्टी बना ली थी."More Related News