
पूर्वोत्तर के 35 जिलों में कोरोना चिंताजनक, पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी या उससे ज्यादा
NDTV India
मिजोरम में 6 जिले और नगालैंड, राजस्थान, मेघालय में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा वाले 5 जिले हैं. पॉजिटिविटी रेट कुल जांच के मुकाबले नए संक्रमित मरीजों की संख्या है.
देश के पूर्वोत्तर राज्यों (North East)में कोरोना के मामले अभी भी चिंताजनक बने हुए हैं. देश में कुल 52 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% या इससे ज्यादा हैं, लेकिन इनमें से 35 पूर्वोत्तर राज्यों में है. देश के ये 52 जिले महज 11 राज्यों से हैं. इन जिलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 19 जुलाई से 25 जुलाई के बीच आंका गया और इस आधार पर ये जानकारी सामने आई है. इसमें केरल और मणिपुर के 10-10 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी या उससे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट कुल जांच के मुकाबले नए संक्रमित मरीजों की संख्या है. मिजोरम में 6 जिले और नगालैंड, राजस्थान, मेघालय में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा वाले 5 जिले हैं.More Related News