
पूर्वोत्तर के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ 17 जुलाई को बैठक करेंगे अमित शाह, अंतर्राज्यीय सीमा विवाद का मामला उठने की संभावना
ABP News
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने कहा कि केंद्र ने इच्छा व्यक्त की है कि राज्यों के बीच अंतर्राज्यीय मुद्दों को 15 अगस्त को 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले सुलझा लिया जाए.
नई दिल्ली: मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 जुलाई को पूर्वोत्तर के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस दौरान अन्य मुद्दों के साथ ही अंतर्राज्यीय सीमा विवाद का मामला भी उठने की संभावना है. उन्होंने कहा कि बैठक में इन राज्यों के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक भी शामिल होंगे. संगमा ने कहा, ‘केंद्रीय गृह मंत्री ने हमें सूचित किया है कि वह 17 जुलाई को यहां के कन्वेंशन हॉल में पूर्वोत्तर राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे.’More Related News