![पूर्वी लद्दाख, सिक्किम के करीब कंक्रीट कैंप बना रहा चीन: रिपोर्ट](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-06%2F45644737-f2d8-4ea9-8643-3c2b221f4439%2FUntitled_design__17_.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
पूर्वी लद्दाख, सिक्किम के करीब कंक्रीट कैंप बना रहा चीन: रिपोर्ट
The Quint
india china: चीन की सेना LAC के करीब स्थायी कंक्रीट ढांचे बना रही है, ये ढांचे सिक्किम में नाकू ला और पूर्वी लद्दाख में दिख रहे हैं, chinese army building concrete camps near LAC in sikkim naku la and eastern ladakh
भारत के साथ चल रहे सैन्य तनाव के बीच चीन (China) की सेना LAC के करीब स्थायी कंक्रीट ढांचे बना रही है. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट कहती है कि ये ढांचे कुछ ही समय में विवादित इलाकों में चीनी सेना (Chinese Army) को पहुंच देने में मदद कर सकते हैं.वरिष्ठ सरकारी सूत्रों ने ANI को बताया है कि ऐसा ही एक कैंप उत्तरी सिक्किम में नाकू ला (Naku La) इलाके के सामने चीनी क्षेत्र में बन रहा है. ये जगह पिछले साल और इस साल जनवरी में दोनों देशों की सेना के बीच हुई झड़प की जगह से कुछ ही मिनटों की दूरी पर स्थित है. सूत्रों ने कहा, "चीनी सेना कंक्रीट के स्थायी ढांचे बना रहे हैं. रोड इंफ्रास्ट्रक्चर भी बढ़िया है जिससे वो लोग भारत के करीब सीमावर्ती इलाकों में जल्दी पहुंच सकते हैं."ADVERTISEMENTपूर्वी लद्दाख में भी देखे गए ढांचेANI की रिपोर्ट कहती है कि इन आधुनिक गर्म ढांचों को पूर्वी लद्दाख और अरुणाचल सेक्टर के इलाकों में भी देखा गया है. सूत्रों का कहना है कि ये ढांचे चीनी सैनिकों को फॉरवर्ड इलाकों में सर्दी से बचाने के लिए हैं.पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना फॉरवर्ड तैनाती के समय सर्दी की वजह से काफी परेशान रही थी. 90 फीसदी सैनिकों को वहां से हटाना पड़ा था. इन ढांचों का निर्माण चीनियों का इन इलाकों में लंबे समय तक रहने का इरादा भी दिखाता है.ADVERTISEMENTचीनी सेना पैंगोंग झील इलाके से पीछे हट गई है और सैनिकों को तिब्बत इलाके में रुतोग शहर भेज दिया है. सूत्रों ने ANI को बताया कि ऐसी ढांचे वहां भी बनाए जा रहे हैं. चीन और भारत के बीच पिछले साल गलवान में हिंसक झड़प हुई थी. उसके बाद से दोनों देश कई दौर की सैन्य कमांडर स्तर की बातचीत कर चुके हैं. हालांकि, कुछ जगहों को छोड़कर बाकी इलाकों में अभी भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News