![पूर्वी लद्दाख के पास चीन की सेना ने कर रही युद्धाभ्यास, भारतीय जवानों की पैनी नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/18/972261c80f9c60cf40b82126a5e28fed_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पूर्वी लद्दाख के पास चीन की सेना ने कर रही युद्धाभ्यास, भारतीय जवानों की पैनी नजर
ABP News
यह डेवलपमेंट इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पैंगोंग झील के दोनों किनारों से आपसी सहमति के बाद दोनों देशों की सैनिकों की वापसी के बावजूद हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा हाइट्स समेत मौजूदा कई विवादित जगहों पर दोनों तरफ सैनिकों की वापसी को वापसी संभव नहीं हो पाई है और इसको लेकर बातचीत चल रही है.
भारत और चीन के बीच एलएसी पर गतिरोध पिछले एक साल से भी ज्यादा वक्त से चल रहा है. पिछले साल 5 मई को चीनी सैनिकों ने अतिक्रमण करते हुए घुसपैठ की कोशिश की थी, और उसके बाद दोनों देशों के सैनिकों को बीच हल्की हिंसक झड़प हुई थी. इस घटना के करीब सालभर बाद पूर्वी लद्दाख सेक्टर में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवान युद्धाभ्यास करने जा रहे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कोविड-19 महामारी के बावजूद भारतीय सेना पूरी तरह से मुश्तैद है और चीनी जवानों के हर मूवमेंट पर बेहद करीब से नजर रखी जा रही है. सूत्रों के हवाले से एएनआई ने बताया कि पिछले कई सालों से चीनी सैनिक यहां पर पारंपरिक रूप से आते रहे हैं और गर्मी के समय में यहां पर युद्धाभ्यास करते हैं. पिछले साल भी वे इन इलाकों में अभ्यास करने के बहाने आए थे और यहां से पूर्वी लद्दाख की ओर आक्रामक तेवर अख्तियार करते हुए चले गए थे.More Related News