पूर्वी लद्दाख के डेमचोक में चीन ने भारतीय हिस्से में टेंट लगाए: रिपोर्ट
The Wire
डेमचोक में पहले भी भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच आमना-सामना हो चुका है. 1990 के दशक में भारत-चीन संयुक्त कार्य समूहों (जेडब्ल्यूजी) की बैठकों के दौरान दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए थे कि डेमचोक और ट्रिग हाइट्स वास्तविक नियंत्रण रेखा पर विवादित बिंदु थे.
नई दिल्ली: वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने कहा है कि चीनियों ने पूर्वी लद्दाख के डेमचोक में चारडिंग नाला के भारतीय हिस्से में तंबू लगाए हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने इनमें रहने वाले लोगों को तथाकथित नागरिक बताया और कहा कि भले ही भारत उन्हें वापस जाने के लिए कह रहा हो, लेकिन उनकी मौजूदगी बनी हुई है. डेमचोक में पहले भी भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच आमना-सामना हो चुका है. 1990 के दशक में भारत-चीन संयुक्त कार्य समूहों (जेडब्ल्यूजी) की बैठकों के दौरान दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए थे कि डेमचोक और ट्रिग हाइट्स वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर विवादित बिंदु थे. बाद में नक्शों के आदान-प्रदान के बाद, एलएसी की अलग-अलग धारणा के 10 क्षेत्रों को मान्यता दी गई, जिसमें समर लुंगपा, डेपसांग बुलगे, प्वाइंट 6556, चांग्लुंग नाला, कोंगका ला, पैंगोंग त्सो नॉर्थ बैंक, स्पंगगुर, माउंट सजुन, डमचेले और चुमार शामिल हैं.More Related News