
पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने कचरा एकत्रित करने को कमाई का जरिया बनाया
NDTV India
पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने म्युनिसिपल वेस्ट कलेक्ट करने को लेकर कमाई करने का अब एक नया जरिया निकाला है. इससे सालाना करीब 70 करोड़ रुपये की कमाई ईडीएमसी को होगी. इसके तहत कामर्शियल से लेकर रेसीडेंशियल प्रॉपर्टी वालों से यूजर चार्ज वसूला जाएगा. पहले चरण में शुरुआत हॉस्पिटल, लैब्स और केमिस्ट शॉप से कर दी गई है. करीब दर्जन भर टैक्स और चार्जेज से कमाई कर रही पूर्वी दिल्ली नगर निगम की कमाई में अब एक नया यूजर चार्ज जुड़ गया है. आने वाले दिनों में इसके दायरे में घर भी आएंगे और तमाम कमर्शियल एक्टिविटी करने वाले दुकानदार भी. पर शुरुआत हॉस्पिटल, लैब्स और दवाई की दुकानों से की गई है.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने म्युनिसिपल वेस्ट कलेक्ट करने को लेकर कमाई करने का अब एक नया जरिया निकाला है. इससे सालाना करीब 70 करोड़ रुपये की कमाई ईडीएमसी को होगी. इसके तहत कामर्शियल से लेकर रेसीडेंशियल प्रॉपर्टी वालों से यूजर चार्ज वसूला जाएगा. पहले चरण में शुरुआत हॉस्पिटल, लैब्स और केमिस्ट शॉप से कर दी गई है.More Related News