पूर्वी चंपारण: बाढ़ ने बढ़ाई परेशानी, कहीं देखते-देखते नदी में समाया मकान, कहीं तेज धार में बहे बाइक सवार
ABP News
स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि स्टेशन के सभी ट्रैक पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. सुगौली-मझौलिया के बीच पुल संख्या 248 के ऊपरी गार्डर को बाढ़ का पानी छूने लगा है, जिससे परिचालन में खतरा हो सकता है.
मोतिहारी: मॉनसून की शुरुआत में ही अत्यधिक वर्षा होने की वजह से उत्तर बिहार के कई जिलों में इस बार समय से पहले ही बाढ़ आ गया है. बिहार का पूर्वी चंपारण जिला हर साल की तरह इस साल भी बाढ़ की विभीषिका झेल रहा है. जिले में समय से पहले आए बाढ़ ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. कटाव की वजह से लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पानी की तेज धार की वजह से आवागमन करने वाले लोगों पर भी जान का खतरा बना हुआ है. बाइक समेत पानी में बहे दो लोगMore Related News