
पूर्वांचल की तरफ चली किसान पंचायत, बाराबंकी के बाद कल गोरखपुर के पास जुटेंगे किसान
NDTV India
KIsan Panchayat Barabanki, Gorakhpur :भाकियू कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन को महापंचायतों के जरिये पश्चिम यूपी से पूर्वांचल ले जा रही है, ताकि उन छोटे किसानों को जोड़ा जा सके जो दिल्ली बॉर्डर नहीं पहुंच सकते
भारतीय किसान यूनियन अब किसान आंदोलन (Kisan Andolan) को महापंचायतों (Mahapanchayat) के जरिये पश्चिम उत्तर प्रदेश से पूर्वी उत्तर प्रदेश यानी पूर्वांचल (Purvanchal) ले जाने की तैयारी में जुट गई है. इस कवायद में पहली किसान पंचायत बुधवार को बाराबंकी में हुई और गुरुवार को गोरखपुर के पास बस्ती में एक पंचायत होगी. किसान यूनियनों का कहना है कि पूर्वांचल के किसान ट्रेनें बंद होने से आंदोलन स्थल तक पहुंच सके, इसलिए पंचायतों के जरिये उन्हें किसान आंदोलन से जोड़ा जाएगा.More Related News