
पूर्ण टीकाकरण वाले यात्रियों को RT-PCR सर्टिफिकेट दिखाने से मिले छूट, केंद्र का राज्यों से अनुरोध
ABP News
कुछ राज्यों में पूर्ण वैक्सीनेशन वाले यात्रियों को भी आरटी-पीसीआर सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य है. वहीं कुछ राज्यों में वैक्सीन के दोनों डोज लेने वाले लोगों को बगैर नेगेटिव टेस्ट के यात्रा की अनुमति है
नई दिल्ली: केंद्र के पर्यटन मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर यात्रा के एक समान नियम अपनाने की अपील की है. मंत्रालय ने कहा है कि पूर्ण टीकाकरण करा चुके यात्रियों को कोविड का आरटी-पीसीआर सर्टिफिकेट दिखाने से छूट दी जानी चाहिए. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही अंतरराज्यीय यात्रा करने वाले यात्रियों को आरटी-पीसीआर सर्टिफिकेट दिखाने से छूट मिल सकती है. दरअसल, अभी कुछ राज्यों में आने वाले वैक्सीन की दोनों ले चुके यात्रियों को भी आरटी-पीसीआर सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य है. ये राज्य हैं- पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, गोवा, छत्तीसगढ़ आदि. वहीं कुछ राज्यों में वैक्सीन के दोनों डोज लेने वाले लोगों को बगैर नेगेटिव आरटी-पीसीआर सर्टिफिकेट के यात्रा की अनुमति है.More Related News