पूर्ण चंद्र ग्रहण और सुपरमून एक साथ, जानिए क्यों लाल दिखेगा चांद?
The Quint
two celestial events: पूर्ण चंद्र ग्रहण और सुपरमून एक साथ, जानिए क्यों लाल दिखेगा चांद?, Total lunar eclipse and supermoon two celestial events coinciding May 26 all you need to know
26 मई को चंद्रमा पृथ्वी के सबसे करीब होगा और इस दिन 2021 में चंद्रमा का सबसे बड़ा रूप दिखेगा. इस घटना को 'सुपरमून' कहते हैं. वहीं इसी के साथ इस साल का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण भी होगा. खास बात ये है कि सुपरमून (Supermoon) के साथ-साथ पूर्ण चंद्र ग्रहण होने की ये घटना करीब 6 साल बाद हो रही है. पूर्ण चंद्रग्रहण में चंद्रमा का रंग लाल हो जाता है.इसलिए जब चंद्रमा आम दिन से ज्यादा बड़ा होगा और उसका रंग लाल होगा तो ये नजारा बेहद ही खास होगा. खगोल में दिलचस्पी रखने वालों के लिए ये एक बड़ा दिन है.सुपरमून क्या है?अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक सुपरमून कि स्थिति तब बनती है जब चंद्रमा अपनी कक्षा में घूमते हुए पृथ्वी के सबसे करीब आ जाता है. साथ ही उस दिन पूर्णिमा का दिन भी होता है, मतलब वो दिन जब चंद्रमा का आकार सबसे बड़ा दिखता है. इस साल का पहला सुपरमून 26 अप्रैल को दिखा था अब ठीक एक महीने बाद सुपरमून दिखेगा. सुपरमून के मौके पर चांद न सिर्फ ज्यादा चमकदार दिखता है बल्कि आम दिनों के मुकाबले ज्यादा बड़ा भी दिखता है.नासा के मुताबिक सुपरमून की ये घटना खगोलशास्त्री रिचर्ड नोल ने 1979 में पहचानी थी. कई साल ऐसे भी होते हैं जिनमें 2 से 4 बार सुपरमून की घटना घट सकती है.26 मई का दिन क्यों खास है?26 मई की खगोलीय घटना कई मायनों में अहम है क्यों कि दो अहम घटनाएं एक साथ हो रही हैं. सुपरमून तो है ही, साथ ही चंद्रग्रहण का भी मौका है. चंद्रग्रहण तब होता है जब चंद्रमा और सूर्य ठीक पृथ्वी के अलग-अलग तरफ होते हैं. इसलिए पूर्ण चंद्रगृहण होने की वजह से चंद्रमा का रंग कुछ देर के लिए लाल दिखेगा.बुधवार की सुबह से ही चंद्रमा, सूर्य की ठीक विपरीत दिशा में आ चुका है. भारतीय समय के मुताबिक चंद्रग्रहण दोपहर 3.15 से शाम 6.23 तक रहेगा. इस वक्त में जहां रात होगी चंद्रमा वहीं से दिखेगा. इस बार लाल चंद्रमा का सबसे अच्छा नजारा प्रशांत महासागर के किनारे बसे देशों से सबसे अच्छा दिखेगा. यूरोपीय देशों से ये नजारा नहीं देखा जा सकेगा.ððð The supermoon eclipse is underway! If it's visible where you are, you'll see the full Moon enter Earthâs shadow, with totality peaking at 4:18am PT (11:18 UT).If you're not in the path, you can see a visualization through the eyes of @NASAJPL: https://t.co/HT9M4S8icV pic.twitter.com/nbdpApQiTa— NASA (@NASA) May 26, 2021 चंद्रमा लाल क्यों दिखेगा?चंद्रग्रहण की स्थिति में जब चंद्रमा पूरी तरह से पृथ्वी की छाया में आता है तो चंद्रमा पर...More Related News