![पूर्णिया में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल में छापेमारी कर युवती को पुलिस ने पकड़ा; संचालक फरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/07/0f1751fe62419e92df0d786abb8ac519_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पूर्णिया में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल में छापेमारी कर युवती को पुलिस ने पकड़ा; संचालक फरार
ABP News
यह कार्रवाई पूर्णिया के लाइन बाजार स्थित एक होटल में की गई है. पुलिस को पहले से भनक थी कि इस होटल में देह व्यापार का धंधा हो रहा है लेकिन सबूत ना होने के कारण कार्रवाई नहीं कर पा रही थी. होटल के पीछे से बाकी अन्य लोग फरार होने हो गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
पूर्णियाः शहर के एक होटल में लंबे समय से चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने रविवार को भंडाफोड़ किया है. मौके से एक युवती को भी पकड़ा गया है. पकड़ी गई युवती ने पूछताछ में उसने अपने सरगना के बारे में भी बताया. कहा कि उसके अलावा दर्जन भर लड़कियां इस धंधे में शामिल हैं. यह कार्रवाई पूर्णिया के लाइन बाजार स्थित एक होटल में की गई है. पुलिस को पहले से भनक थी कि इस होटल में देह व्यापार का धंधा हो रहा है लेकिन सबूत ना होने के कारण कार्रवाई नहीं कर पा रही थी. इसी बीच रविवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल में देह व्यापार का खेल जारी है. इसी के आधार पर पुलिस ने होटल में धावा बोल दिया जिसमें एक युवती पकड़ी गई. हालांकि होटल के पीछे से बाकी अन्य लोग फरार होने हो गए.More Related News