
पूर्णियाः पप्पू यादव की रिहाई के लिए सड़क पर उतरे कार्यकर्ता, राजीव प्रताप रूडी को बताया मुख्य आरोपी
ABP News
गौरतलब है कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को बिहार पुलिस ने मधेपुरा जिले के एक 31 वर्ष पुराने मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वह एक किडनैपिंग का मामला था. पप्पू यादव को रिहा करने के लिए जगह-जगह आंदोलन हो रहे हैं.
पूर्णियाः गुरुवार को समाहरणालय के पास जाप के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव की रिहाई के लिए अर्धनग्न प्रदर्शन किया. इनका हौसला देखकर सियासी तूफान के आगे ‘यास’ भी ठंडा पड़ गया था. प्रदर्शन के दौरान पप्पू यादव को जल्द रिहा करने की मांग की गई. अर्धनग्न प्रदर्शन के दौरान जाप के प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि जो एंबुलेंस के आरोपी हैं राजीव प्रताप रूडी वो बाहर हैं और जिस जनसेवक ने उस कारनामे को उजागर किया उसे गिरफ्तार कर लिया गया. ये नीतीश सरकार की हिटलरशाही का प्रमाण है. जब तक पप्पू यादव को रिहा नहीं किया जाता है तब तक जाप के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर ऐसे ही आंदोलन करते रहेंगे.More Related News