
पूर्णिमा की तिथि हो चुकी है आरंभ, कार्तिक पूर्णिमा पर बन रहे हैं शुभ संयोग, लक्ष्मी जी की कृपा पाने को करें ये उपाय
ABP News
Kartik Purnima 2021 : पूर्णिमा तिथि पंचांग के अनुसार आरंभ हो चुकी है. कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि पर लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने का शुभ संयोग भी बन रहा है, जानते है कार्तिक पूर्णिमा के बारें में-
Kartik Purnima 2021: कार्तिक पूर्णिमा की तिथि आरंभ हो चुकी है. पंचांग के अनुसार पूर्णिमा की तिथि 18 नवंबर को अपरान्ह 12 बजकर 02 मिनट से आरंभ हो चुकी है. 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा. कार्तिक पूर्णिमा पर शुभ संयोग बन रहे हैं. इस दिन लक्ष्मी जी की पूजा करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है और धन की कमी दूर होती है.
कार्तिक मास की कार्तिक पूर्णिमा का महत्वहिंदू धर्म में कार्तिक मास को महत्वपूर्ण माना गया है. धनतेरस, दिवाली, गोवधर्न पूजा, भाई दूज और छठ का महापर्व भी कार्तिक मास में मनाया जाता है. इस मास को भगवान विष्णु का प्रिय मास भी बताया गया है. कार्तिक मास में पूर्णिमा का विशेष महत्व है. विष्णु पुराण के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा की तिथि को ही भगवान नारायण ने मत्स्यावतार लिया था.