'पूरे देश पर पड़ेगा असर'- छात्र कार्यकर्ताओं की जमानत के खिलाफ दिल्ली पुलिस की याचिका पर बोला SC
NDTV India
दिल्ली हिंसा मामले में स्टूडेंट एक्टिविस्ट के खिलाफ दिल्ली पुलिस की याचिका पर टिप्पणी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इससे पूरे देश पर असर पड़ेगा.
दिल्ली हिंसा मामले में स्टूडेंट एक्टिविस्ट के खिलाफ दिल्ली पुलिस की याचिका पर टिप्पणी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 'इससे पूरे देश पर असर पड़ेगा.'सुप्रीम कोर्ट ने तीनों स्टूडेंट को दी गई बेल के खिलाफ दिल्ली पुलिस की याचिका पर यह टिप्पणी की. गौरतलब है कि दिल्ली हिंसा मामले में स्टूडेंट एक्टिविस्ट नताशा नरवाल, देवांगना कलीता और आसिफ इकबाल को गुरुवार रात जमानत पर रिहा किया गया है. ये नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली में भड़के दंगों से कथित संबंध को लेकर पिछले एक वर्ष से जेल में थे.कोर्ट ने कहा, 'यह मुद्दा बेहद महत्वपूर्ण है और इसका पूरे देश पर प्रभाव हो सकता है, हम इस मामले में नोटिस जारी करना चाहेंगे.'More Related News