पूरे अफगानिस्तान में फैल रहा प्रतिरोध : एंटी तालिबानी ग्रुप के नेता के भाई
NDTV India
मसूद ने कहा, अगर तालिबान हमला करता है, तो लोगों को तालिबान के खिलाफ खड़े होने और विरोध करने का अधिकार है. प्रतिरोध का भूगोल पूरे अफगानिस्तान में फैल चुका है. अपने भाई की विरासत को बचाने के लिए मसूद पाकिस्तान में एक एनजीओ के हेड हैं.
तालिबान (Taliban) के खिलाफ जंग छेड़ने वाले मशहूर दिवंगत कमांडर अहमद शाह मसूद के भाई ने बुधवार को कहा कि तालिबान का प्रतिरोध अब पूरे अफगानिस्तान (Afghanistan) में फैल चुका है और कट्टरपंथी इस्लामवादी (तालिबान) इसे कुचलने में असमर्थ होंगे. पेरिस में समाचार एजेंसी AFP को दी गई अहमद वली मसूद की टिप्पणी उनके भतीजे अहमद मसूद की टिप्पणी के रूप में देखी जा रही है, जो 2001 में मारे गए कमांडर अहमद शाह मसूद का बेटा है, और पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह के साथ काबुल के उत्तर में स्थित पंजशीर घाटी में सशस्त्र प्रतिरोध का नेतृत्व कर रहा है.More Related News