
पूरी दुनिया में अचानक क्यों होने लगी प्राकृतिक गैस की कमी
BBC
कई बड़े देशों में प्राकृतिक गैस की कमी होने से बिजली से लेकर अन्य ज़रूरतों की आपूर्ति पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. यूरोप के लिए रूस की अहमियत और बढ़ गई है और पुतिन के लिए यह एक अहम मौक़ा है.
लगभग पूरी दुनिया इस समय ऊर्जा संकट का सामना कर रही है. कहीं प्राकृतिक गैस तो कहीं कोयले की कमी से ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा करना चुनौती बन गया है.
भारत में भी कई पावर प्लांट पर कोयले की आपूर्ति कम होने की बात कही जा रही है. राज्य सरकारें इसे लेकर चिंता जाहिर कर चुकी हैं और कई बिजली संयंत्र कोयले की कमी का सामना कर रहे हैं.
इसी तरह प्राकृतिक गैस की आपूर्ति भी एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है. जहाँ एक तरफ़ इसकी आपूर्ति पर्याप्त नहीं है वहीं इसकी मांग भी बढ़ती जा रही है और कीमतों में वृद्धि हुई है.
यूरोप के देशों की मुश्किलें
यूरोपीय देश इस समय प्राकृतिक गैस के बड़े संकट का सामने कर रहे हैं. ये देश अपनी ऊर्जा ज़रूरतों के लिए अधिकतर अक्षय ऊर्जा, प्राकृतिक गैस और परमाणु ऊर्जा पर निर्भर करते हैं. इसमें सबसे ज़्यादा हिस्सा प्राकृतिक गैस का है.