पूरी तरह इलेक्ट्रिक मर्सिडीज़ EQB दुनिया के सामने पेश, 1 चार्ज में चलेगी 419 km
NDTV India
GLB प्लैटफॉर्म पर बनी EV का उत्पादन यूरोपीय बाज़ार के लिए हंग्री स्थित कैक-के-मेट प्लांट में किया जाएगा, वहीं चीन के लिए EV का उत्पादन घरेलू होगा.
मर्सिडीज़ ईक्यू ने आखिरकार पूरी तरह इलेक्ट्रिक EQB SUV से 2021 शांघाई ऑटो शो में पर्दा हटा लिया है. ये मर्सिडीज़ की चौथी इलेक्ट्रिक कार है जिसे ईक्यूसी, ईक्यूए और ईक्यूएस के बाद पेश किया गया है. जीएलबी प्लैटफॉर्म पर आधारित ईवी का उत्पादन यूरोपीय बाज़ार के लिए हंग्री स्थित कैक-के-मेट प्लांट में किया जाएगा, वहीं चीन के लिए बनाई ईवी का उत्पादन घरेलू होगा. नई मर्सिडीज़-बेंज़ ईक्सूबी के साथ ठेठ मर्सिडीज़-ईक्यू ब्लैक पैनल ग्रिल के साथ पूरी तरह एलईडी हैडलैंप्स, डीआरएल, 20-इंच अलॉय व्हील्स और तराशा हुआ टेलगेट दिया गया है.More Related News