
पूरा विवाद: सिंगापुर वैरिएंट पर केजरीवाल की टिप्पणी, सरकार ने कहा- वह भारत के लिए नहीं बोलते
ABP News
Coronavirus India: अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि सिंगापुर के साथ समस्त हवाई सेवाओं को तत्काल रद्द किया जाए, क्योंकि वहां सामने आया कारोना वायरस का एक नया स्वरूप बच्चों के लिए ‘‘बहुत खतरनाक’’ बताया जा रहा है.एस जयशंकर ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सिंगापुर और भारत ठोस भागीदार रहे हैं. हालांकि, जिन्हें ठीक पता होना चाहिए उनकी गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियां हमारी लंबी साझेदारी को नुकसान पहुंचा सकती हैं.
Coronavirus India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बनकर टूट रही है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीसरी लहर को लेकर सिंगापुर पर बयानबाजी की है. उनकी इस बयानबाजी पर केंद्र सरकार को बीच में आकर सफाई देनी पड़ी. कल केजरीवाल ने कहा था कि सिंगापुर में सामने आया कारोना वायरस का एक नया स्वरूप बच्चों के लिए ‘बहुत खतरनाक’ बताया जा रहा है. इसलिए सरकार को सिंगापुर से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर देनी चाहिए. केजरीवाल ने क्या कहा था?More Related News