![पूजा बनर्जी ने किया खुलासा- प्रेग्नेंसी के शुरुआती तीन महीने अकेले काटे, रोना आता था, कुमकुम भाग्य छोड़ने की बताई ये वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/3c0ba7175bce01cc64c4223b654342f1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पूजा बनर्जी ने किया खुलासा- प्रेग्नेंसी के शुरुआती तीन महीने अकेले काटे, रोना आता था, कुमकुम भाग्य छोड़ने की बताई ये वजह
ABP News
पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान काम पर जाना और शो की शूटिंग करना उनके लिए कितना मुश्किल था.
टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) जल्द ही मां बनने वाली हैं. उन्होंने लाइफ के इस अगले पड़ाव पर कदम रखने से पहले सीरियल कुमकुम भाग्य छोड़ दिया है. इस सीरियल में पूजा एक अहम् किरदार निभा रही थीं. पूजा ने ETimes को दिए एक इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में बात की. पूजा ने बताया कि प्रेग्नेंसी के शुरुआती तीन महीनों में वह बिलकुल अकेली थीं.
घर पर उनके साथ कोई भी नहीं रहता था तो अकेले रहने की वजह से उन्हें ना ही किसी की अटेंशन मिली और ना ही किसी की केयर मिली. कई दिन ऐसे थे जब उन्हें रोना आता था. उन्हें लगता था कि उन्हें सबकुछ छोड़ देना चाहिए लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. पूजा ने ये भी बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान काम पर जाना और शो की शूटिंग करना उनके लिए कितना मुश्किल था.