पूजा चौहान सुसाइड: पुलिस बोली-महिला के फोन में पूर्व मंत्री संजय राठौर की क्लिप
The Quint
Pooja Chavan Suicide Case: पूजा उसी आदिवासी बंजारा समुदाय से थी जिससे संजय राठौड़ ताल्लुक रखते हैं. Pooja was from the same tribal Banjara community to which Sanjay Rathod belongs.
पूजा चव्हाण (pooja chavan) आत्महत्या मामले में पूर्व वन मंत्री संजय राठौड़ की मुश्किलें बढ़ सकती है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पूजा चव्हाण की आत्महत्या की जांच कर रही पुणे पुलिस को पूजा की मौत से पहले "चार-पांच दिनों" में उसके और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री संजय राठौड़ के बीच "कई कॉल" की रिकॉर्डिंग मिली है.कौन थी पूजा चव्हाण ?22 साल की पूजा चव्हाण महाराष्ट्र के बीड जिले की रहनेवाली थी. पुणे में एक कोर्स की पढ़ाई के लिए आई थी. पुणे के हड़पसर इलाके में पूजा अपने एक रिश्तेदार और उसके दोस्त के साथ एक फ्लैट में रहती थी. इसी फ्लैट के बालकनी से कूदकर पूजा चव्हाण ने कथित रूप से आत्महत्या की थी. पूजा उसी बंजारा समाज से आती है, जिस समाज का संजय राठौड़ नेतृत्व करते हैं.जांच में क्या सामने आया है? इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से लिखा है कि कुछ दिनों पहले पुणे पुलिस को फॉरेंसिक साइंस लेब्रोटरी यानी एफएसएल की रिपोर्ट मिली थी. जिसमें पूजा चव्हाण के मोबाइल पर लैपटॉप से कुछ डेटा सामने आया है. इसके आधार पर ये बताया जा रहा है कि संजय राठौड़ और पूजा के बीच हुए कई कॉल्स सामने आए है. एक कॉल रिकॉर्डिंग में तो दोनों के बीच 90 मिनट तक बातचीत हो रही है. साथ ही पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी फुटेज भी लगे हैं, जिसमें पूजा और संजय राठौड़ के सहयोगी अरुण राठौड़ यवतमाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दिख रहे है. ये फुटेज 6 फरवरी की बताई जा रही है.क्या है पूरा मामला ?ADVERTISEMENT7 फरवरी 2021 को पूजा चव्हाण अपने पुणे के घर के नीचे देर रात मृत अवस्था मे पाई गई. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने इस आत्महत्या का केस बताया था. लेकिन इसके बाद पूजा चव्हाण और पूर्व मंत्री संजय राठौड़ के बीच फोन पर हुए बात की ऑडियो क्लिप्स और उनके साथ मे फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. साथ ही राठौड़ और पूजा के साथ रहनेवाले एक शख्स के ऑडियो क्लिप्स भी वायरल हुई थे, जिसमें राठौड़ उसे पूजा को समझाने की बात कर रहे थे. विपक्ष ने इस मुद्दे को उठाकर पूजा के आत्महत्या की मांग की थी. साथ ही बढ़ते दबाव के कारण संजय राठौड़ को अपने मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 03 Aug 2021, 12:50 PM IST...More Related News