
पूजा के दौरान भूलकर भी न करें इस धातु के पात्रों का इस्तेमाल, होता है अशुभ और देवता हो जाते हैं नाराज
ABP News
पूजा-पाठ करते समय शुभ और पवित्र चीजों का इस्तेमाल का विशेष ध्यान रखा जाता है. छोटी-छोटी चीजें भी शुभ होने पर ही पूजा का पूरा फल मिलता है. वहीं, साधक की जरा सी लापरवाही पूजा को अशुभ कर सकती है.
पूजा-पाठ करते समय शुभ और पवित्र चीजों का इस्तेमाल का विशेष ध्यान रखा जाता है. छोटी-छोटी चीजें भी शुभ होने पर ही पूजा का पूरा फल मिलता है. वहीं, साधक की जरा सी लापरवाही पूजा को अशुभ कर सकती है. ऐसे में पूजा में इस्तेमाल होने वाले बर्तनों का भी विशेष ध्यान रखा जाता है. हमें कई बार इस बात की जानकारी नहीं होती कि पूजा के दौरान हम किस धातु के बर्तनों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. आइए जानें पूजा के समय किस धातु का प्रयोग शुभ होता है.
देवताओं के लिए तांबे का प्रयोग
More Related News