
'पुष्पा' से कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ने वाले अल्लू अर्जुन का कम नहीं हुआ जलवा, अब इन फिल्मों से मचाएंगे तहलका
ABP News
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल के अंत तक फिल्म ‘पुष्पा : द राइज’ (Pushpa: The Rise) का सेकेंड पार्ट रिलीज कर दिया जाएगा.
हाल ही में रिलीज हुई एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa: The Rise) को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है. फिल्म में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म ‘लाल चन्दन’ की तस्करी को केंद्र में रखकर बनाई गई है और इसमें अल्लू अर्जुन की जबरदस्त भूमिका है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है.
बहरहाल, आज हम आपको अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं. इस लिस्ट में पहली फिल्म है ‘पुष्पा: द रूल पार्ट 2’ (Pushpa: The Rule Part 2). जी हां, पुष्पा को मिली अपार सफलता के बाद मेकर्स इस फिल्म का सेकेंड पार्ट बनाने में जुट गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल के अंत तक फिल्म ‘पुष्पा’ का सेकेंड पार्ट रिलीज कर दिया जाएगा.