
पुष्पा की सक्सेस के बाद क्या बढ़ा दी है Allu Arjun ने अपनी फीस, एटली ने एक्टर के सामने की 100 करोड़ की पेशकश?
ABP News
इन दिनों साउथ फिल्मों के मशहूर स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) हाल ही में रिलीज़ हुई अपनी फिल्म 'पुष्पाःद राइज़' (Pushpa: The Rise) की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं.
Atlee offered 100 crores to Allu Arjun For New Film: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इंडियन सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बनने जा रहे हैं. उनकी फिल्म 'पुष्पा: द राइज' (Pushpa: The Rise) ने हाल ही में 300 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री की है. आपको बता दें कि महामारी के वक्त इतनी कमाई करने वाली ये इकलौती फिल्म बन चुकी है. इससे ज़ाहिर है कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को आगे आने वाली फिल्मों में ज्यादा फीस मिलेगी और वो इसके हकदार भी हैं.
A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)
More Related News