
पुष्पराज जैन: कौन हैं समाजवादी पार्टी के नेता जिनके यहां इनकम टैक्स रेड पड़ी
BBC
साल के आख़िरी दिन की शुरुआत उत्तर प्रदेश की राजनीति में समाजवादी पार्टी, एमएलसी और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन पर इनकम टैक्स के छापे की खबरों से हुई.
वर्ष 2021 के आख़िरी दिन की शुरुआत उत्तर प्रदेश की राजनीति में समाजवादी पार्टी एमएलसी और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन पर इनकम टैक्स के छापे की खबरों से हुईं. सुबह-सुबह आयकर विभाग की टीमें कन्नौज की छिपट्टी में उनके निवास पर पहुँची.
ये दिलचस्प है कि पुष्पराज जैन उर्फ़ पम्पी जैन का घर उन्हीं के जैसे इत्र व्यवसायी पीयूष जैन के घर से महज़ थोड़ी दूर है जो पिछले कुछ दिनों से छापेमारी को लेकर चर्चा में हैं.
पुष्पराज जैन के यहाँ छापे की जानकारी सबसे पहले खुद समाजवादी पार्टी के ट्वीट से मिली जिसमें लिखा गया, "पिछली बार की अपार विफलता के बाद इस बार BJP के परम सहयोगी I.T. ने सपा MLC श्री पुष्प राज जैन और कन्नौज के अन्य इत्र व्यापारियों के यहां पर आखिर छापे मार ही दिए हैं. डरी BJP द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग, यूपी चुनावों में आम है. जनता सब देख रही है, वोट से देगी जवाब."
कन्नौज के अलावा पुष्पराज जैन की हाथरस की फैक्ट्री, दो कोल्ड स्टोरेज और एक पेट्रोल पंप पर भी छापेमारी हो रही है. इनके अलावा कन्नौज के एक और इत्र कारोबारी और एक्सपोर्टर फ़ौज़ान मलिक के यहाँ भी आयकर विभाग छापेमारी कर रहा है.