
पुष्कर सिंह धामी हारे, अब कौन होगा उत्तराखंड में सीएम? बीजेपी के इन नेताओं का नाम है रेस में
ABP News
Uttarakhand Election Result 2022: उत्तराखंड में शाम के सात बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 34 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 13 सीटों पर आगे है.
Uttarakhand Election Result 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं. कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी ने उन्हें 6,579 मतों के अंतर से हराया. अब ऐसे में सवाल उठता है कि राज्य में अब बीजेपी का सीएम चेहरा कौन होगा? सूत्रों ने बताया कि उत्तराखंड में सीएम की रेस में धन सिंह रावत, सतपाल महाराज और त्रिवेंद्र सिंह रावत हैं. मसूरी से विधायक गणेश जोशी भी दावेदारी को आगे बढ़ा रहे हैं.
बता दें कि उत्तराखंड की कुल 70 सीटों में से बीजेपी ने 47 सीटों पर जीत दर्ज करती दिख रही है. राज्य में किसी भी एक दल को सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत होती है. कांग्रेस ने 13 सीटों पर जीत हासिल की है और 6 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल माने जा रहे हरीश रावत को लालकुआं सीट से बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट से हार का सामना करना पड़ा.