पुष्कर सिंह धामी : भगत सिंह कोश्यारी के ओएसडी से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री चुने जाने तक का सफ़र
BBC
अपनी सीट हारने के बावजूद पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर उत्तराखंड की मुख्यमंत्री बनेंगे. पढ़िए धामी का सियासी सफ़र
उत्तराखंड में आख़िरकार मुख्यमंत्री के नाम पर बना सस्पेंस ख़त्म हो गया है. पुष्कर सिंह धामी ही फिर राज्य की कमान संभालेंगे.
देहरादून में विधान मंडल दल की बैठक के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह एलान किया. बीजेपी ने यह चुनाव धामी के चेहरे पर ही लड़ा था और पार्टी को 70 में से 47 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
हालाँकि मुख्यमंत्री पद के दावेदार धामी ख़ुद अपनी सीट नहीं बचा पाए थे. पुष्कर धामी को अब 6 महीने के अंदर चुनाव जीतकर विधायक बनना होगा, क्योंकि वह खटीमा से अपना चुनाव हार गए थे.
खटीमा से कोंग्रेस के भुवन कापड़ी ने धामी को शिकस्त दी थी. इससे पहले धामी दो बार खटीमा से जीतकर विधानसभा के सदस्य बने थे. धामी के चुनाव हार जाने के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए कई नाम चर्चा में थे.
बीते 11 दिन से सोशल मीडिया पर ऐसे नेताओं के नामों पर दावे किए जा रहे थे, जो सीएम बन सकते हैं. इनमें धामी सरकार में ही कैबिनेट मंत्री रहे धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, कोटद्वार की विधायक ऋतु खंडूरी में अलावा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, अजय भट्ट और अनिल बलूनी शामिल थे.