पुष्कर सिंह धामी: बीजेपी की उत्तराखंड में तकदीर संवार पाएंगे नए सीएम
BBC
उत्तराखंड में सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री का रिकॉर्ड बनाने वाले धामी के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं. इसे लेकर ही कहा जा रहा है कि उन्हें 'कांटों का ताज' मिला है.
पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. वो ऐसे वक़्त में सीएम बनाए गए हैं जब विधानसभा चुनाव करीब हैं और 2017 में सत्ता में आई बीजेपी सरकार के अब तक के कामकाज पर कई सवाल हैं. कई जानकार कह रहे हैं कि धामी को असल में 'कांटों का ताज' मिला है. उन्हें सरकार की छवि सुधारनी है. पार्टी के अंदर रूठे साथियों को मनाना है. विपक्ष के हमले की काट खोजनी है और इसके लिए उनके पास समय बहुत कम है. विश्लेषकों की राय है, "वो एक ऐसे कप्तान के तौर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे हैं, जिन्हें स्लॉग ओवर में क्रीज पर आने का मौका मिला है, जब तेज़ी से रन भी बनाने हैं और विकेट भी बचाना है." उत्तराखंड समेत पांच राज्यों (गोवा, मणिपुर, पंजाब, यूपी और उत्तराखंड) में अगले साल चुनाव होने हैं. चुनाव शुरुआती महीनों में ही होंगे. इन पांच राज्यों में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर बीजेपी अभी से सक्रिय है. बीजेपी महासचिवों की बैठकें हुई हैं और इनमें कई अहम निर्णय लिये गए हैं. ख़ासतौर पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य में, जहां बीजेपी मौजूदा समय में भी सत्ता में है.More Related News