पुष्कर सिंह धामी बने उत्तराखंड के सीएम, जानें साथ में किन नेताओं को दिलाई गई मंत्री पद की शपथ
ABP News
पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. धामी के साथ बंशीधर भगत, यशपाल आर्य, बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, अरविंद पांडेय, गणेश जोशी ने मंत्री पद की शपथ ली है.
Pushkar Singh Dhami Oath: पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. धामी ने तीरथ सिंह रावत की जगह ली है. तीरथ सिंह रावत ने चार महीने से भी कम के अपने कार्यकाल के बाद प्रदेश में उपजे संवैधानिक संकट के कारण शुक्रवार देर रात पद से इस्तीफा दे दिया था. धामी उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बने हैं. देहरादून स्थित राजभवन पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. धामी के अलावा बीजेपी के सीनियर नेता सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत, यशपाल आर्य, बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडेय, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, रेखा आर्य और यतीश्वरानंद ने मंत्री पद की शपथ ली. कभी मंत्री नहीं बने धामीपुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो कभी मंत्री नहीं बने हैं. धामी ने विधायक से सीधे मुख्यमंत्री तक की कुर्सी का सफर तय किया है. शांत स्वभाव के धामी भगत सिंह कोश्यारी के करीबी माने जाते हैं और रक्षामंत्री रजानाथ सिंह से भी उनके अच्छे संबंध हैं. युवाओं में उनकी बेहतर पकड़ है. पुष्कर सिंह धामी का जन्म पिथौरागढ़ के टुंडी गांव में हुआ था. बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं.More Related News