पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर ली शपथ
The Quint
Pushkar Singh Dhami| सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत के अलावा सुबोध उनियाल और यशपाल आर्य को मंत्रीपद की शपथ दिलाई गई है. BJP MLAs Satpal Maharaj Harak Singh Rawat Yashpal Arya take oath as ministers in the new State Cabinet
उत्तराखंड को पिछले 4 महीने में ही अपना तीसरा मुख्यमंत्री मिल गया है. नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. लेकिन खास बात ये रही कि जिन नेताओं की नाराजगी की बात चल रही थी, वो भी शपथ ग्रहण में मौजूद रहे और सीएम के साथ उन्होंने भी शपथ ली. इसमें सबसे बड़े नाम सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत हैं. दोनों नेताओं ने मंत्रीपद की शपथ ली है.नाराज नेताओं ने भी ली मंत्रीपद की शपथबताया जा रहा था कि कुछ सीनियर नेता धामी को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर नाराज चल रहे हैं. साथ ही सतपाल महाराज के साथ कई विधायकों के दिल्ली पहुंचने की भी बात कही जा रही थी. लेकिन अब पुष्कर धामी के शपथ ग्रहण में पहुंचकर और खुद भी मंत्रीपद की शपथ लेकर इन नेताओं ने मैसेज देने की कोशिश की है कि सब कुछ ठीक है. कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाले सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत के अलावा सुबोध उनियाल और यशपाल आर्य को मंत्रीपद की शपथ दिलाई गई है. यानी बीजेपी चुनाव से पहले इस धड़े के किसी भी नेता को नाराज नहीं करना चाहती है और इस शपथ ग्रहण से ये साफ हो चुका है कि फिलहाल के लिए इन नाराज नेताओं को पार्टी ने मना लिया है. हालांकि कैबिनेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जो पुराने मंत्री थे उन्होंने ही शपथ ली है.अमित शाह ने दी बधाई पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "पुष्कर धामी जी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आप पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से देवभूमि उत्तराखंड की विकास यात्रा और जनकल्याण के कार्यों को नई ऊर्जा व गति प्रदान करेंगे."पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेटसतपाल महाराजहरक सिंह रावतबंशीधर भगतसुबोध उनियालबिशन सिंह चुफालयशपाल आर्ययतीश्वरानंदगणेश जोशी अरविंद पांडेयरेखा आर्यधन सिंह रावत(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 04 Jul 2021, 5:22 PM IST...More Related News