
पुलिस वाले "अपहरण" कर भाग रहे थे, गफलत में दो कांस्टेबल की जान चली गई
The Quint
Jaipur Police टोंक के सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात में कोटा के पुलिस वालों की गलती से एक महिला कॉन्स्टेबल और एक अन्य सिपाही की मौत हो गई। In the Sadar police station area of Tonk, on Friday night, a woman constable and another constable died
टोंक के सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात में कोटा पुलिस (Kota Police) की गलती से एक महिला कॉन्स्टेबल और एक अन्य सिपाही की मौत हो गई. दरअसल कोटा पुलिस ने जयपुर(Jaipur) से एक संदिग्ध आरोपी को बिना नोटिस दिए, उसे गुपचुप तरीके से अपने साथ ले गए.इसके बाद आरोपी के परिजनों ने जयपुर में अपहरण की सूचना देकर नाकेबंदी करा दी. टोंक जिले में कोटा के पुलिस वाले नाकाबंदी से बचकर भाग निकले. टोंक में पुलिस वालों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया, तो एक ट्रॉली की वजह से रोड एक्सीडेंट हो गया. हादसे में टोंक पुलिस की एक महिला कांस्टेबल और एक अन्य सिपाही की मौत हो गई और कोटा पुलिस का भी एक सिपाही घायल हो गया.ADVERTISEMENTपुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि सदर थाना पुलिस के जवान इलाके में पुलिस के ही वाहन में एक कार का पीछा कर रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्राले ने पुलिस की गाड़ी को चपेट में ले लिया. हादसे में पुलिस वाहन में सवार महिला पुलिस कांस्टेबल सुमन की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बिंटू चौधरी सहित सदर थाना पुलिस के दो कांस्टेबल को गम्भीर रूप से घायल होने पर हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां बिंटू चौधरी ने भी दम तोड़ दिया. ट्राले ने पुलिस की गाड़ी के साथ, एक दूसरे वाहन को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें सवार लोगों को भी चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल में जुट गए हैं.कोटा पुलिस ने आरोपी को ले जाते समय ना तो जयपुर पुलिस मुख्यालय और ना ही स्थानीय थाने में कोई सूचना दी थी. जिसके चलते इस तरह की स्थिति निर्मित हुई. अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कोटा पुलिस ने किस वजह से स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं दी थी.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...