पुलिस ने फिल्मी अंदाज में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से डॉक्टर को छुड़ाया, फिरौती के 40 लाख भी किए बरामद
ABP News
यूपी के चंदौली जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से डॉक्टर को मुक्त करा लिया है. पुलिस ने फिरौती के 40 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं.
चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पुलिस ने 36 घंटे में एक डॉक्टर को फिल्मी स्टाइल में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया और फिरौती के 40 लाख रुपये भी बरामद कर लिए. वाराणसी रेंज के आईजी ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी है. डॉ अमरेश्वर है का सोमवार की शाम 7 बजे कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. बदमाशों ने डॉक्टर के परिजनों से फिरौती के रूप में 70 लाख रुपये की मांग की थी. पिता अपने पुत्र को बचाने के लिए आनन फानन में 40 लाख 50 हजार रुपये की व्यवस्था कर अपहरणकर्ताओं को दे दिए. पुलिस ने किया पीछा यहीं से शुरू हुआ चंदौली पुलिस का फिल्मी स्टाइल में एक्शन. क्योंकि डॉक्टर के पिता पुलिस को बिना बताए ही फिरौती का पैसा देने गए थे. तभी पुलिस ने इनका पीछा करना शुरू किया. पुलिस को शक था कि इतनी बड़ी रकम लेने के बाद जरूर अपहरणकर्ता इधर-उधर भागेंगे.More Related News