पुलिस तक पहुंचा केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के परिवार का आपसी झगड़ा, मां की सुरक्षा को लेकर डीजीपी से लगाई गई गुहार
ABP News
Anupriya Patels Family Feud: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने परिवार के इस झगड़े पर हमेशा चुप्पी साधे रखी. अनुप्रिया पटेल की तरफ़ से उनके पति और एमएलसी आशीष पटेल ने सधा हुआ बयान दिया है.
Prayagraj News: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) के परिवार में छिड़ी महाभारत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस आपसी झगड़े में अब परिवार की सबसे छोटी बेटी अमन पटेल भी कूद पडी हैं. अमन ने यूपी के डीजीपी (DGP) को एक चिट्ठी लिखकर अपनी मां कृष्णा पटेल की जान को खतरा बताया है और उनसे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाने की गुहार लगाई है. ख़ास बात यह है कि अमन पटेल ने मां की जान को खतरा अपनी बड़ी बहन डॉ पल्लवी पटेल से ही बताया है. इतना ही नहीं उन्होंने पल्लवी और उनके पति पर कोई बड़ी साजिश रचने की आशंका भी जताई है.
अमन ने डीजीपी को भेजी गई यह चिट्ठी मीडिया के ज़रिये सार्वजनिक भी कर दी है. इस चिट्ठी के सामने आने के बाद परिवार का झगड़ा एक बार फिर सड़क पर आता हुआ नज़र आने लगा है. छोटी बेटी अमन की चिट्ठी को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया की मां कृष्णा पटेल का बयान भी सामने आ गया है. कृष्णा पटेल ने एबीपी गंगा से फोन पर हुई बातचीत में सुरक्षा को लेकर उठाए गए सवालों पर अपनी मुहर भी लगाई है. उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि सियासी तौर पर लगातार सक्रिय रहने की वजह से उनके लिए खतरे की आशंका हमेशा बनी रहती है. सुरक्षा को लेकर पहले भी कई बार आवाज़ उठाई गई है. सुरक्षा मिलनी ही चाहिए.