पुलिस की लापरवाही के चलते छात्रा ने की खुदकुशी, परिजन बोले- आरोपियों पर कर्रवाई होती तो बच जाती जान
ABP News
आगरा में छात्रा के पिता थाना एत्मादपुर में पड़ोसी के खिलाफ तहरीर दी थी. पिता का कहना था कि पड़ोसी युवक ने फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर उनकी पुत्री के अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं. मामले में कार्रवाई ना होने से आहत छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी.
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस की लापरवाही ने एक छात्रा की जान ले ली. पड़ोसी युवक ने सोशल मीडिया पर छात्रा के अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर दिए, इसके बाद युवती के पिता ने एत्मादपुर थाने में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया था. लेकिन, पुलिस 5 दिन बाद भी किसी गिरफ्तार नहीं कर पाई जिससे आहत होकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली. डेढ़ लाख रुपए की मांग कर रहे थे आरोपीमामला थाना क्षेत्र एत्मादपुर की नई बस्ती का है जहां 11वीं की छात्रा के पिता ने 19 मई को थाना एत्मादपुर में पड़ोसी युवक विशाल उसके पिता राजू, मां प्रीति और चचेरे भाई सभासद सूरज राठौर के खिलाफ तहरीर दी थी. जिसमें छात्रा के पिता ने बताया था कि आरोपी युवक विशाल ने फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर उसकी पुत्री के अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं इसके एवज में ये लोग उसकी पुत्री से डेढ़ लाख रुपए की मांग कर रहे हैं.More Related News