
पुलिस का मुखबिर होने के शक में दोस्त ने कर दी युवक की हत्या, ऐसा खुला राज
NDTV India
राजेश और राजा मेथवानी (34) और उसके एक रिश्तेदार राहुल के खिलाफ उमेश उर्फ जीतू गर्गनी की हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज किया है.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां 34 वर्षीय शख्स की उसके ही दोस्त ने पुलिस का मुखबिर (Police informer) होने के शक में हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने राजेश और राजा मेथवानी (34) और उसके एक रिश्तेदार राहुल के खिलाफ उमेश उर्फ जीतू गर्गनी की हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. अधिकारी ने बताया कि मेथवानी के पास से कथित रूप से शराब की कुछ बोतलें बरामद हुई थीं जिसके बाद पिछले महीने पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.More Related News