पुलवामा हमले की बरसी पर PM मोदी : 'भारतीय इस दिन को नहीं भूल सकते, शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं'
NDTV India
पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय उस दिन को कभी नहीं भूलेंगे. उन्होंने कहा कि देश हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देता है.
पुलवामा हमले की बरसी पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'भारतीय इस दिन को नहीं भूल सकते, शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं.' चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में आर्मी के एक समारोह में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'हमें अपने सुरक्षाबलों पर गर्व है. उनकी बहादुरी आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरणा देगी.'More Related News