![पुलवामा: स्वास्थ्यकर्मी नुसरत आरा ने कायम की मिसाल, 5 हजार से अधिक लोगों को लगाया कोरोना वैक्सीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/d6c8a3b89c7efe7d2faa4f42310f39e2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पुलवामा: स्वास्थ्यकर्मी नुसरत आरा ने कायम की मिसाल, 5 हजार से अधिक लोगों को लगाया कोरोना वैक्सीन
ABP News
नुसरत आरा पुलवामा के जिला अस्पताल में 'इम्यूनाइजेशन ऑफिसर' के तौर पर तैनात है. नुसरत ने जनवरी से अभी तक एक भी अवकाश नहीं लिया है.
श्रीनगर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण और दुख देने वाली खबरों के बीच कभी-कभी दिल को खुश करने वाली खबर भी आ ही जाती है जिस से इस निर्दयी संक्रमण से लड़ने का जज़्बा और बढ़ जाता है. ऐसी ही एक खबर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा से आई है जहां के जिला अस्पताल में तैनात एक स्वास्थ्यकर्मी ने सभी को वैक्सीन लगाने का बेड़ा अपने कंधों पर उठाया है. यह स्वास्थ्यकर्मी है 30 साल की नुसरत आरा जो पुलवामा के जिला अस्पताल में "इम्यूनाइजेशन ऑफिसर" के तौर पर तैनात है. कोरोना के पहले नुसरत अस्पताल में बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम की अगुवाई कर रही थी लेकिन कोरोना की पहली लहर के बाद जब वैक्सीन सामने आई तो नुसरत ने सामने आ कर मैदान संभाल लिया.More Related News