
पुरुषों को अपमानित कर 20 लाख महीना कमाती है ये मॉडल, करती है अंगों की रेटिंग
Zee News
ऑड्रे ऑरा ने दावा किया है कि वह ओनलीफैन से हर महीने करीब 21,000 पाउंड (करीब 20 लाख रुपये) कमा रही हैं. मार्च 2020 में सब्सक्रिप्शन सर्विस पर एक डॉमीनेटरिक्स के रूप में अपना करियर शुरू करने के बाद से प्रशंसकों से अजीबोगरीब अनुरोध मिल रहे हैं.
लंदन: ब्रिटेन की रहने वाली मॉडल और एक युवा मां ऑड्रे ऑरा ने दावा किया है कि वह ओनलीफैन से हर महीने करीब 21,000 पाउंड (करीब 20 लाख रुपये) कमा रही हैं. हालांकि इतनी मोटी कमाई के लिए उन्हें अजीब काम करना पड़ता है.
23 साल की ऑड्रे ऑरा को मार्च 2020 में सब्सक्रिप्शन सर्विस पर एक डॉमीनेटरिक्स के रूप में अपना करियर शुरू करने के बाद से प्रशंसकों से अजीबोगरीब अनुरोध मिल रहे हैं.
More Related News