पुरुषों के मुकाबले कोरोना वैक्सीन लेने वाली महिलाओं की तादाद काफी कम, केंद्र चिंतित
NDTV India
Covid Vaccination Gender Gap : टीकाकरण के मामले में पुरुषों और महिलाओं के बीच ये अंतर सबसे ज़्यादा दिल्ली और उत्तर प्रदेश में है. जहां टीका लगवाने वालों में 58% पुरुष हैं और 42% महिलाएं. सिर्फ़ चार राज्य आंध्रप्रदेश, केरल, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश ऐसे हैं जहां टीका लगवाने वाली महिलाओं की तादाद या तो पुरुषों से ज़्यादा है या बराबर.
भारत में पुरुषों के मुकाबले कोरोना वैक्सीन लेने वाली महिलाओं (Covid Vaccination Male Female Ratio)की तादाद काफी कम है. केंद्र सरकार ने इस पर चिंता जताई है. आंकड़ों के अनुसार, अब तक वैक्सीन लेने वालों में 54 फीसदी पुरुष और 46 फीसदी महिलाएं हैं, यानी दोनों के बीच आठ फीसदी का फासला है. जबकि आबादी के अनुपात में देखा जाए तो देश में पुरुषों और महिलाओं के बीच अंतर महज 5 फीसदी का है.जबकि भारत में कोरोना टीकाकरण (India Covid Vaccination) काफी तेजी पकड़ रहा है तो इस अंतर को दूर किए जाने की सख्त जरूरत है. शनिवार को ही क़रीब 60 लाख टीके लगाए गए.More Related News