![पुराने किस्से: Yash Chopra ने कुछ ऐसे फिल्माया था Kabhie Kabhie फिल्म में Shashi Kapoor और Rakhi के साथ ये सीन, खुद शशि कपूर ने की थी तारीफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/27/64d13fdab6f47eb29fc33d37a4eb81d1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पुराने किस्से: Yash Chopra ने कुछ ऐसे फिल्माया था Kabhie Kabhie फिल्म में Shashi Kapoor और Rakhi के साथ ये सीन, खुद शशि कपूर ने की थी तारीफ
ABP News
शशि कपूर (Shashi Kapoor) ने बताया था कि यश चोपड़ा (Yash Chopra) ने फिल्म में सुहागरात वाला सीन कितने ध्यान से फिल्माया था. उन्होंने इस सीन को बिना अश्लील बनाए यादगार बना दिया था.
Kabhie Kabhie: अगर सिनेमा के गोल्डन ऐरा की बात की जाए तो उसमें यश चोपड़ा (Yash Chopra) का नाम जरूर आता है. जिन्होंने सिलसिला, चांदनी, कभी कभी जैसी न जाने कितनी ही सुपरहिट फिल्में दी थीं. उनकी 89 बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी कुछ पुरानी बातें और पुराने किस्से ताजा हो रहे हैं. जिनमें से एक किस्सा जुड़ा है फिल्म कभी कभी के सेट से. जिसमे शशि कपूर, राखी, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), नीतू सिंह और ऋषि कपूर थे. फिल्म हिट हुई थी और इसके गाने भी. वहीं शशि कपूर ने एक खास सीन के लिए यश चोपड़ा की खूब तारीफ की थी.
शशि कपूर ने बताया था कि यश चोपडा ने फिल्म में सुहागरात वाला सीन कितने ध्यान से फिल्माया था. उन्होंने इस सीन को बिना अश्लील बनाए यादगार बना दिया था. यही उनकी खासियत थी. ये सीन शशि कपूर और राखी पर फिल्माया गया था. 2012 में हुई यश चोपड़ा की मौत