पुरानी कार ख़रीदने के बाद किन चीज़ों का रखें ख़्याल
NDTV India
यहां हम आपको रजिस्ट्रेशन से लेकर बीमा तक वो सारी चीज़ें बता रहे हैं जिनका ध्यान आपको एक पुरानी कार ख़रीदने के बाद रखना है.
कार खरीदना बिल्कुल उतना सरल नहीं है जितना लगता है, चाहे वह एक नई कार हो या पुरानी. एक बार जब आप सही कार पा लेते हैं, तो यह जांचना महत्वपूर्ण है कि उसके सभी कागजात हैं या नहीं. इसमें रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, प्रदूषण प्रमाण पत्र, कोई बकाया प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज शामिल हैं. साथ ही यह देखना ज़रूरी है कि पिछले मालिक ने कार को लोन पर लिया था या नही. इसके अलावा बीमा की सारी जानकारी होने से आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि कार की कोई दुर्घटना हुई है या नही.More Related News