पुरस्कार समारोह में लू से हुईं मौतों के लिए महाराष्ट्र सरकार 100 फ़ीसदी ज़िम्मेदार: शरद पवार
The Wire
नवी मुंबई के खारघर में बीते 16 अप्रैल को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ था, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी शिरकत की थी. कार्यक्रम के दौरान कई घंटों तक भीषण धूप में बैठे रहने के चलते 13 लोगों की मौत हो गई थी.
नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार 16 अप्रैल को बेहद गर्म मौसम के बीच आयोजित किए गए पुरस्कार समारोह के दौरान 13 लोगों की मौत के लिए 100 फीसदी जिम्मेदार है.
इस पुरस्कार समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे, उन्होंने इस पुरस्कार का वितरण किया था.
मुंबई निकाय चुनावों के लिए एक संगठनात्मक बैठक में बोलते हुए, पवार ने मौतों की न्यायिक जांच की मांग की.
समाचार एजेंसी एएनआई ने उनके हवाले से लिखा, ‘यह 100 फीसदी राज्य सरकार की जिम्मेदारी है, क्योंकि उन्होंने चुनाव को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किया था. एक मौजूदा जज को इस घटना की जांच करनी चाहिए और वास्तविक तथ्य सामने आने चाहिए.’