पुनीत राजकुमार के निधन की वजह बताता डॉ. देवी शेट्टी के नाम पर फेक मैसेज वायरल
The Quint
Puneet Rajkumar Death।पुनीत राजकुमार की हृदय गति रुकने से मौत के बाद डॉ. शेट्टी ने हृदय रोगों के बारे में बोला लेकिन अभिनेता के बारे में नहीं बोला।Puneeth Rajkumar died due to cardiac arrest,Dr Shetty spoke on heart disease but did not speak on actor
कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) के निधन के बाद, नारायण हेल्थ के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. देवी शेट्टी (Devi Shetty) के नाम पर एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसमें पुनीत की मौत की संभावित वजहों के बारे में बात की गई है. वायरल मैसेज के मुताबिक, डॉ. शेट्टी ने कहा कि राजकुमार के साथ-साथ 40 की उम्र वाली कई दूसरी हस्तियों की मौत की वजह है ''खुद को फिट रखने के लिए बहुत कुछ करना''.हालांकि, नारायण हेल्थ ने बयान जारी कर कहा कि ये मैसेज फेक है और डॉ. शेट्टी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.ADVERTISEMENTदावावायरल मैसेज में लिखा है, ''ये मैसेज डॉ. देवी शेट्टी का है.मेरे सभी दोस्तों...पिछले कुछ सालों में, मैंने 8 से 9 ऐसे लोगों को खोया है जिन्हें मैं व्यक्तिगत तौर पर जानता था. इनमें से कुछ लोग सेलिब्रिटी भी थे, जिनकी 40 की उम्र में इस वजह से मौत हो गई क्योंकि वो खुद को ''फिट'' रखने के लिए बहुत कुछ कर रहे थे. दुर्भाग्य से वो सिर्फ फिट दिख रहे थे, जैसे कि सिक्स पैक या और दूसरी फिट दिखाने वाली चीजें. आज पुनीत राजकुमार भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं.''ये मैसेज फेसबुक पर वायरल है(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)इस मैसेज में आगे ये भी बात की गई है कि कैसे कोई अपने शरीर का ध्यान रख सकता है. इसमें भोजन, एक्सरसाइज और तनाव को मैनेज करने के बारे में भी बात की गई है.इसी मैसेज को कई दूसरे फेसबुक यूजर्स ने कॉपी और करके पोस्ट किया है. कुछ यूजर्स ने अपनी पोस्ट में ये भी बताया है कि उनको ये मैसेज WhatsApp के जरिए मिला है.पड़ताल में हमने क्या पायाएक्टर पुनीत राजकुमार का 29 अक्टूबर को हृदय गति रुकने की वजह से निधन हो गया. वो 46 साल के थे. उनके फैन्स और शुभचिंतकों को इस खबर से झटका लगा है. पुनीत को विक्रम अस्पताल में एडमिट कराया गया था. अस्पताल के मुख्य हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रंगनाथ नायक ने कहा, ''लंबे समय तक, बेहतरीन और उन्नत तरीकों का इस्तेमाल करने के बावजूद, पेशेंट ने कोई प्रतिक्रिया नहीं की.क्योंकि मैसेज 29 अक्टूबर को पुनीत राजकुमार के निधन के बाद वायरल हुए था, इसलिए हमने 29-30 अक्टूबर के बीच की डॉ. शेट्टी से जुड़ी रिपोर्ट्स और इंटरव्यू सर्च किए. हमें Times Now के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें डॉ. शेट्टी भारतीयों के हृदय की स्थिति से जुड़ी बातें करते नजर आ रह...