![पुनीत राजकुमार की मौतः जिम में होने वाली इन ग़लतियों से बचें](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/1537C/production/_121280968_fcxpgbcvibewzpg.jpg)
पुनीत राजकुमार की मौतः जिम में होने वाली इन ग़लतियों से बचें
BBC
पुनीत राजकुमार को बेहद फिट माना जाता था और उनकी अचानक 46 साल की उम्र में हुई मौत से सभी हैरान हैं.
कन्नड़ फ़िल्म अभिनेता और यूथ आइकन पुनीत राजकुमार की अचानक हुई मौत ने कई सवाल खड़े किए हैं.
ये चर्चा भी हो रही है कि अच्छी सेहत और बॉडी की चाह में जिम जाने वाले लोगों को किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.
पुनीत राजकुमार को बेहद फिट माना जाता था और उनकी अचानक 46 साल की उम्र में हुई मौत के बाद सब इस बात से हैरान हैं कि किसी इतने फिट दिखने वाले व्यक्ति की अचानक ऐसे कैसे मौत हो सकती है.
दो महीने पहले ही जब दो सितंबर को अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हुई तब भी यही सवाल उठा था. 40 साल के सिद्धार्थ चर्चित टीवी कलाकार और होस्ट थे और बिल्कुल फिट दिखते थे.
पुनीत ने जिम करने के दौरान सीने में दर्द उठने पर सबसे पहले पारिवारिक डॉक्टर और चर्चित कार्डियोलॉजिस्ट रमन्ना राव से संपर्क किया था.