![पुतिन से जब अमेरिकी पत्रकार ने सीधे पूछा, "क्या आप हत्यारे हैं?"](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/11A77/production/_118911327_gettyimages-458039220.jpg)
पुतिन से जब अमेरिकी पत्रकार ने सीधे पूछा, "क्या आप हत्यारे हैं?"
BBC
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अमेरिकी टीवी चैनल एनबीसी न्यूज़ के एक इंटरव्यू में पत्रकार ने सीधे यह सवाल पूछा तो उन्होंने क्या जवाब दिया?
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी टीवी चैनल एनबीसी न्यूज़ को दिए एक साक्षात्कार में कहा है कि अमेरिका और रूस के बीच रिश्ते अपने सबसे ख़राब दौर में हैं. जेनेवा में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मुलाक़ात होनी है. एनबीसी न्यूज़ ने इस मुलाक़ात से पहले ये साक्षात्कार प्रकाशित किया है. अमेरिकी पत्रकार ने पुतिन से सीधे सवाल किया कि क्या वो एक हत्यारे हैं? पुतिन ने इस सवाल को टालते हुए कहा कि उन पर इस तरह के हमले होते रहे हैं.More Related News