पुतिन ने PM मोदी और राष्ट्रपति मुर्मु को भेजी नए साल की शुभकामनाएं, भारत-रूस संबंधों की जमकर की तारीफ
AajTak
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नए साल की बधाई देते हुए पुतिन ने कहा कि कठिन वैश्विक परिस्थितियों के बावजूद रूस और भारत के बीच जारी साझेदारी गतिशील रूप से आगे बढ़ रही है. उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन और भारत की अध्यक्षता में हुए जी20 की भी तारीफ की.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नए साल पर शुभकामनाएं दी हैं. भारत और रूस के बीच विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी का जिक्र करते हुए पुतिन ने अपने संदेश में कहा कि कठिन अंतरराष्ट्रीय स्थिति के बावजूद, रूस और भारत के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी गतिशील रूप से विकसित हो रही है.
संदेश में कही ये बात
अपने संदेश में पुतिन ने आगे कहा कि पिछले वर्ष भारत और रूस के बीच व्यापार में बढ़ोतरी हुई और असाधारण रूप से बड़े पैमाने पर विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त परियोजनाओं को सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया गया.पुतिन ने शंघाई सहयोग संगठन और नई दिल्ली में आयोजित जी20 में भारत की अध्यक्षता के परिणामों की सराहना की और इस बात के प्रति दृढ़ विश्वास जताया कि मॉस्को और नई दिल्ली अपने बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को विकसित करना जारी रखेंगे.
उन्होंने कहा कि दोनों देश क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर सुरक्षा तथा स्थिरता को मजबूत करने के प्रयासों को प्रभावी ढंग से समन्वयित करेंगे.'
पीएम मोदी को रूस आने का दिया था न्योता
आपको बता दें कि बुधवार को ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मास्को में पुतिन से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान पुतिन ने जयशंकर से कहा कि हम हमारे अजीज दोस्त प्रधानमंत्री मोदी से मिलना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि वो जल्दी ही रूस आएं. प्लीज उन्हें बताएं कि हम उन्हें यहां आमंत्रित करना चाहते हैं. इस दौरान पुतिन ने कहा कि मैं जानता हूं कि अगला साल चुनावों के लिहाज से भारत के लिए बहुत व्यस्त रहने वाला है. अगले साल भारत में आम चुनाव हैं. हम चाहते हैं कि चुनाव में हमारे दोस्त की जीत हो.
पाकिस्तान में इमरान खान की अपील पर उनके समर्थक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वे डी-चौक तक मार्च करना चाहते थे, लेकिन उन्हें कंटेनर लगाकर बीच में ही रोक दिया गया है. दरअसल, इस क्षेत्र में संसद, पीएम और राष्ट्रपति का कार्यालय, और सुप्रीम कोर्ट भी है. यहां से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां सेना के जवान ने नमाज पढ़ रहे एक शख्स को कंटेनर से नीचे फेंक दिया.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम लगेज पॉलिसी लेकर आए हैं, जब भी हम कुछ लागू करते हैं, तो हमें सुझाव मिलते हैं, जनता की मांग थी कि दूध और सब्जी का उत्पादन करने वाले या सप्लाई करने वाले किसानों को हमारी बसों में रियायत दी जाए, हमने उनकी मांग को स्वीकार किया और दूध और सब्जी सप्लायरों के लिए टिकट हटा दिए हैं.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.