पुतिन ने मोदी-जिनपिंग को बताया 'ज़िम्मेदार शख़्स', कहा- दोनों के बीच कोई ओर दख़ल न दे
BBC
रूसी राष्ट्रपति ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में भारत-चीन की सीमा समस्या और रूस के साथ रिश्तों पर बात की है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का मानना है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ज़िम्मेदार नेता हैं और वो दोनों भारत और चीन के विवादों को सुलझाने में सक्षम हैं. ये जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई ने रूसी राष्ट्रपति के साथ इंटरव्यू के आधार पर दी है. पीटीआई ने अनुवादक की मदद से इंटरव्यू लेते हुए पुतिन के हवाले से और भी कई बातें बताई हैं. यह भी पढ़ें: नवेलनी का इलाज करने वाले डॉक्टर के साथ ये क्या हुआ ऑनलाइन हुए इस इंटरव्यू में पीटीआई ने पुतिन से भारत-चीन रिश्तों को लेकर सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा, "हां, मैं जानता हूं कि भारत और चीन के रिश्तों में कुछ मसले हैं, लेकिन पड़ोसी देशों के बीच हमेशा ही कुछ न कुछ मुद्दे होते ही हैं. लेकिन, मैं भारत के प्रधानमंत्री और चीन के राष्ट्रपति, दोनों का मिज़ाज जानता हूं." "दोनों ही बेहद ज़िम्मेदार शख़्स हैं और वो दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. मुझे लगता है कि अपने बीच आने वाली किसी भी समस्या का समाधान खोज लेंगे. लेकिन, ये ज़रूरी है कि किसी और स्थानीय ताक़त को इनके बीच दख़ल नहीं देना चाहिए."More Related News