![पुतिन ने दी चेतावनी- अमेरिका और अन्य देश 'लक्ष्मण रेखा' न पार करें](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/676A/production/_118147462_066890874-1.jpg)
पुतिन ने दी चेतावनी- अमेरिका और अन्य देश 'लक्ष्मण रेखा' न पार करें
BBC
राष्ट्र के नाम अपने सालाना संबोधन में रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि अगर उनके इरादे को कमज़ोरी समझा जाएगा, तो पश्चिमी देशों को सख़्त जवाब मिलेगा.
रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने पश्चिमी देशों को चेतावनी दी है कि वो रूस के साथ लक्ष्मण रेखा पार न करें. पुतिन ने आरोप लगाया कि बेलारूस में विद्रोह की साज़िश की गई. उन्होंने इसकी आलोचना की है. राष्ट्रपति पुतिन ने अपने सालाना राष्ट्रीय संबोधन में ये चेतावनी दी. इस समय यूक्रेन और विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी को लेकर पश्चिमी देशों के साथ रूस का तनाव चल रहा है. रूस ने की जवाबी कार्रवाई, 10 अमेरिकी राजनयिकों को निकाला पुतिन यूक्रेन से ज़्यादा पश्चिमी देशों को क्यों डराना चाहते हैं? उन्होंने कहा, "अन्यायपूर्ण प्रतिबंधों का इस्तेमाल अब अधिक ख़तरनाक दिशा में आगे बढ़ रहा है, जैसे बेलारूस में तख़्तापलट का प्रयास."More Related News