
पुतिन ने इस्लाम और पैग़ंबर मोहम्मद को लेकर क्या भारत को दी नसीहत?
BBC
सोशल मीडिया के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भी भारत सरकार से पैग़ंबर मोहम्मद पर दी गयी विवादास्पद टिप्पणियों पर नाराज़गी ज़ाहिर की है, पर क्या है सच?
पैग़ंबर मोहम्मद के बारे में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणियों पर मुस्लिम देश लगातार आपत्ति जता रहे हैं और सोशल मीडिया के मुताबिक अब रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने भी भारत सरकार से पैग़ंबर मोहम्मद पर दी गयी विवादास्पद टिप्पणियों पर नाराज़गी ज़ाहिर की है.
बीते 24 घंटे से भारत और अरब देशों के सोशल मीडिया पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन के हवाले से एक बयान वायरल हो रहा है जिसके मुताबिक पुतिन बीते गुरुवार अपनी वार्षिक प्रेस वार्ता में भारत को सलाह देते हुए कहते हैं, "पैगंबर मुहम्मद का अपमान धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन है और इस्लाम को मानने वाले लोगों की पवित्र भावनाओं को चोट पहुँचाता है."
ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जो तस्वीर वायरल हो रही हैं उसमे पुतिन और सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद को एक साथ देखा जा सकता है.