![पुतिन के विरोधी नवेलनी को लेकर अमेरिका ने रूस को क्या चेतावनी दी?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/9B52/production/_118126793_p09f73wb.jpg)
पुतिन के विरोधी नवेलनी को लेकर अमेरिका ने रूस को क्या चेतावनी दी?
BBC
रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी को जेल के अस्पताल ले जाया गया है. एफएसआईएन प्रिजन सर्विस ने बताया है कि कि हर रोज़ एक डॉक्टर नवेलनी की जांच कर रहे हैं.
रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी को जेल के अस्पताल ले जाया गया है. एफएसआईएन प्रिजन सर्विस ने बताया है कि कि हर रोज़ एक डॉक्टर नवेलनी की जांच कर रहे हैं. यह भी बताया गया कि वे विटामिन लेने को तैयार हो गए हैं. अपर्याप्त मेडिकल सुविधा और निजी मेडिकल टीम से न मिलने देने की शिकायत को लेकर वे पिछले 31 मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं. उन्हें मास्को से 100 किलोमीटर पूर्व में पोक्रोव के एक जेल में रखा गया है. एलेक्सी नवेलनी को पिछले साल अगस्त में जहर दिया गया था लेकिन बेहतर इलाज के बाद वे बचने में सफल रहे. हालांकि उनके डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी पीठ में काफी दर्द है और पैर में भी समस्या है. उनके निजी डॉक्टरों की राय है कि यदि जल्द उन्हें ज़रूरी मेडिकल सुविधा मुहैया न कराई गई तो कुछ ही दिनों में उनकी मौत हो सकती है. डॉक्टरों ने ब्लड रिपोर्ट के आधार पर कहा कि उनकी किडनियों के फेल होने और हर्ट अटैक का ख़तरा बना हुआ है. स्टोरीः टीम बीबीसीMore Related News